देहरादून में भीमताल के युवा चित्रकार यतिन कांडपाल हुए सम्मानित,
देहरादून में आयोजित हो रही छठी वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिज़ास्टर मैनेजमेंट कार्यशाला में प्रतिभाग कर लौटे यतिन




नैनीताल। देहरादून में आयोजित छठा वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिज़ास्टर मैनेजमेंट कार्यशाला आयोजित हो रही है उसमें भीमताल के युवा चित्रकार यतिन कांडपाल ने भी प्रतिभाग किया ।


प्रतिभाग कर वापस लौटे प्रसिद्ध चित्रकार यतिन कांडपाल ने बताया कि देहरादून के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रही छठा वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिज़ास्टर मैनेजमेंट कार्यशाला में देश भर के लगभग 25 चित्रकारों ने प्रतिभाग किया। इन सभी चित्रकारों में सबसे छोटी उम्र के भीमताल निवासी यतिन कांडपाल को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कार्यशाला के आयोजक सेवानिवृत्त कर्नल भरत भंडारी,डीजी यूसईओएसटई प्रोफेसर दुर्गेश पंत, डीआइजी एंड सीईओ उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट आर नेगी, अध्यक्ष एंड आपदा प्रबंधन के छठे विश्व सम्मेलन के संयोजक डॉ एस आनंद बाबू, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर यूडीएसएमए डॉ पीयूष रौतेला, वाइस चांसलर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून प्रोफेसर नरपिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।