10 February 2025

करवा चौथ पर चांद के दीदार होने पर वीडियो कॉल के माध्यम से कई सुहागिन महिलाओं ने खोला अपना व्रत,
तल्लीताल स्थित धर्मशाला में महिलाओं ने सामूहिक की पूजा अर्चना

0


नैनीताल। करवा चौथ के मौके पर सुहागिन महिलाओं ने उपवास रखकर दोपहर में सामूहिक पूजा करने के बाद देर शाम को चांद के दीदार होने पर उपवास को खोला। वही कुछ महिलाओं ने चांद के दीदार होने के बाद पति के बाहर रहने पर वीडियो कॉल के माध्यम से अपने व्रत को खोला।


तल्लीताल धर्मशाला में महिलाओं ने सामूहिक पूजा अर्चना की गई। यहां राधेश्याम संकीर्तन मंडल एवं धर्मशाला कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करीब पांच दर्जन से अधिक महिलाओं ने सामूहित रूप से करवा की कथा का वाचन किया।


इस दौरान अंजलि नारंग ने बताया सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती है, महिलाएं इस त्यौहार में कथा करती हैं और पूजा अर्चना कर अपने जीवनसाथी का साथ व उनके लंबे उम्र की कामना करती हैं।
वहीं भावना रावत ने बताया की वह पिछले  8 सालों से लगातार धर्मशाला में करवा चौथ पर महिलाओं के साथ सामूहिक पूजा करती हैं ।


इस दौरान अनीता ढैला, ललिता गुप्ता, रिया लांबा, पूजा, ममता रावत, भावना रावत, चित्रा जोशी, हेमलता, श्रीमती अश्वनी नारंग, गायत्री बिष्ट, लता पांडे, अंजलि, पल्लवी, नेहा रौतेला, पुष्पा सिंह,  हर्षिता बिष्ट,  कविता असवाल, सीमा नेगी, दीपा जोशी, निधि रावत आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
इधर तल्लीताल धर्मशाला, तीन मूर्ति वह हनुमानगढ़ी, टूटा पहाड़ क्षेत्र, हिमालय दर्शन आदि क्षेत्रों में सज धज के महिलाओं ने चांद के दीदार के बाद पति की पूजा अर्चना कर अपने व्रत को खोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!