9 January 2026

पक्ष में चयनिका दुम्का व विपक्ष में श्रेयांश ने मारी बाजी,
स्वर्गीय चंद्रशेखर साह की स्मृति में हुई
वाद विवाद प्रतियोगिता हुई,
मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या अनुपमा व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह को किया सम्मानित

0
pine-crest

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित स्व. चंद्रशेखर साह की स्मृति में आयोजित हुई वाद विवाद प्रतियोगिता‌ के पक्ष में मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की चयनिका दुम्का ने प्रथम स्थान व विपक्ष में पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के श्रेयांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सी आर एस टी इंटर कॉलेज के सभागार में हुआ। प्रतियोगिता का विषय,”समान नागरिक संहिता देश के लिए वरदान” या अभिशाप रखा गया था। प्रतियोगिता का आयोजन सामाजिक कार्यकत्री अमिता साह  द्वारा अपने पति स्वर्गीय चंद्रशेखर साह की स्मृति में रखा गया ।प्रतियोगिता में नगर के 16 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता  के पक्ष में बोलते हुए पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के रक्षित कर्नाटक ने द्वितीय स्थान, भारतीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल के तिलक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

जबकि सांत्वना  पुरस्कार भावना आर्य मोहनलाल साह बालिका इंटर कॉलेज, अर्पित पांडे भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के काव्य जोशी, सरस्वती शिशु मंदिर, कमल सिंह बिष्ट को दिया गया। विपक्ष में श्रेयांश सरस्वती विहार प्रेमा जगती को प्रथम पुरस्कार ,ख्याति बिष्ट मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर द्वितीय पुरस्कार, श्वेता आर्य  मोहनलाल साह बालिका इंटर कॉलेज को तृतीय, पुरस्कार दिया गया। सांत्वना  पुरस्कार में आशुतोष चौधरी सेंट जेवियर, हर्षजीत लांग व्यू पब्लिक स्कूल, साहिल ,भारतीय सहित सैनिक विद्यालय ,आरती आर्य सरस्वती शिशु मंदिर, आकाश निशांत  स्कूल को दिया गया। इस अवसर पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता व मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य अनुपमा साह को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीआरएस टी के प्रधानाचार्य मनोज पांडे, विशन सिंह मेहता ,अशोक साह , जगमोहन विष्ट, अरविंद पडियार आदि उपस्थित रहे। निर्णयाक की भूमिका में डा. गिरीश रंजन तिवारी, अच्युत कुमार ,रेखा त्रिवेदी रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रानी साह, अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी, सचिव रमा भट्ट, हेमा भट्ट, जीवन्ती भट्ट, विनीता पांडे, सीमा सेठ, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, कंचन जोशी, सोनू साह, तन्नू सिंह, लीला राज, ज्योति ढौंडियाल, मंजू बिष्ट,आभा साह, आशा पाण्डे, टुसी, सरिता त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपा पांडे द्वारा किया गया।

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!