इतिहास में पहली बार मेले के दौरान डीएसए कार पार्किंग स्थल पर जल भराव ना हो उसके लिए डाली गई 22 गाड़ी रोड़ी,सीएम पुष्कर धामी नंदा देवी मेले की लगातार ले रहे हैं अपडेट-मनोज जोशी
नैनीताल। 122वां नंदा देवी महोत्सव का आगाज कल रविवार से होने जा रहा है। इस मेले को ए श्रेणी में राजकीय मेला घोषित करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नैनीताल के मेले को भव्य रूप देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
डीएसए मैदान में आयोजित होने वाले इस बार मेले की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर पालिका प्रशासन लगातार मैदान में जुटा हुआ है।
मेले में लोगो को कोई असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासक केएन गोस्वामी के नेतृत्व में पालिका कर्मी व अन्य विभागीय अधिकारी शनिवार को भी सुबह से देर रात तक जुटे रहे। इस दौरान बीती रोज विधायक सरिता आर्या ने भी मेला स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित भी किया। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी के मुताबिक बारिश में डीएसए मैदान में पार्किंग स्थल पर जल भराव होने पर लगने वाली दुकानों के दुकानदारों को कोई असुविधा न हो उसके लिए इतिहास में पहली बार रोड़ी डाली जा रही है। बताया कि प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग व पालिका प्रशासन को निर्देशित करते हुए दो जेसीबी मशीन लगाकर लगभग 22 गाड़ी 20 एमएम की रोड़ी डालकर पार्किंग स्थल फील्ड को बराबर किया गया है। मनोज जोशी दिन रात मेला परिसर में कार्य की निगरानी करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सीएम धामी मेले की तैयारियों को लेकर लगातार उनसे अपडेट ले रहे हैं।