रात भर चला मेले की दुकान बनाने का कार्य, मैन लोकेशन की 32 दुकानें हुई कैंसिल, ठेकेदार परेशान
नैनीताल। नंदा देवी मेले में लगने वाली दुकानों का टेंडर 90 लाख रुपए में ठाकुर जी इंटरप्राइजेज के नाम छूटा था। टेंडर होने के बाद ठेकेदार अभी तक आधी दुकानों को ही बना पाया है। नंदा देवी महोत्सव का कल 8 तारीख को उद्घाटन है।
रोड़ी पड़ने से शनिवार शाम 5:00 बजे डीएसए कार पार्किंग का फील्ड खाली मिला। दुकान बनाने का कार्य तेजी से रात भर चल रहा है। ठाकुरजी एंटरप्राइजेज ठेकेदार प्रदीप बोरा ने बताया कि मैन लोकेशन की लगभग 32 दुकानें कैंसिल हो गई है जिससे वह काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन को नंदा देवी मेले की दुकानों का टेंडर दो महीने पहले करा लेना चाहिए। जिससे ठेकेदार को दुकान बनाने में भी सुविधा रहेगी।