10 January 2026

कूर्मांचल बैंक की खटीमा में हुई ग्राहक गोष्ठी ,

0
pine-crest


खटीमा। दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लि0 की ओर से खटीमा (उ0सिं० नगर) में  03 नवंबर को  एक होटल में एक ग्राहक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें बैंक के पूर्व निदेशक रमेश अग्रवाल, खटीमा नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल व सचिव हिमांशु अग्रवाल, पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश गोयल, बैंक के सचिव अक्षय कुमार साह, बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रमुख हरीश साह, बैंक के खटीमा शाखा प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह खाती के अलावा बैंक के गणमान्य अंशधारक एवं खाताधारक प्रदीप कुमार अग्रवाल, होशियार सिंह वाल्दिया, अंसार अहमद, सोहन लाल वर्मा,  सुरवचन मौर्य,  श्याम बिहारी सिंह, भुवन चंद्र जोशी, संदीप सिंह, गिरीश चन्द्र जोशी इत्यादि उपस्थित रहे। बैंक के सचिव अक्षय कुमार साह के द्वारा गोष्ठी में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को बैंक के आकर्षक ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

जिसमें उद्यम में पंजीयन होने पर एमएसएमई को वित्तपोषण में 1% की छूट दी जा रही है। नए वाहन ऋणों में त्यौहारी सीजन में बैंक के द्वारा प्रोसेसिंग शुल्क में छूट प्रदान की जा रही है। जीएसटी रिटर्न होने पर स्वर्णकारों हेतु आकर्षक ऋण सुविधाएँ दी जा रही हैं। बैंक द्वारा आटा व चावल मिलों के लिए ऋण व अग्रिम में अन्य बैंकों से तुलनात्मक रूप में सबसे कम ब्याज दर ली जा रही हैं। गोष्ठी में बताया गया कि वर्तमान में बैंक के द्वारा ग्राहकों को लेन-देन युक्त इंटरनैट बैंकिंग सुविधा प्रदान की जा रही है एवं क्यू आर कोड की सुविधा भी दी जा रही है तथा बचत खातों में ब्याज का भुगतान प्रतिमाह किया जा रहा है। गोष्ठी में बताया गया कि बैंक निरंतर अपनी ग्राहक सेवा में सुधार कर रहा है एवं अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिए भी प्रयासरत् है ।

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!