माल रोड में सड़क के बीचो-बीच हुआ बड़ा गड्ढा, पैदल चलने वाले लोगों व दोपहिया वाहनों के लिए बना खतरा समाजसेवी नीरज ने गड्ढे के ऊपर रखी जाली
नैनीताल। मल्लीताल स्थित चर्च के सामने मालरोड में सड़क के बीचों-बीच एक काफी बड़ा गड्ढा हो गया है। उधर से गुजर रहे समाजसेवी व पूर्व टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नीरज जोशी ने जब गड्ढे को देखा तो उनसे रहा नहीं गया कहीं कोई दुर्घटना ना हो उन्होंने त्वरित गडडे के चारों ओर ईंटें लगाकर गड्डे को कवर कर लिया। इसके बावजूद ट्रैफिक अधिक होने से गाड़ियों ने ईटों को गड्ढे में गिरा दिया। गडडा फिर से उसी हालत में दिखने लगा। नीरज जोशी घर को जब वापस जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि गद्दा इस हालत में दिख रहा है जैसे सुबह देखा था। उन्होंने फिर से गडडे के अंदर ईंटें गिरी देखी तो वह ईटों को गड्डे के अंदर से निकालने लगे। उसके बाद उन्होंने नाले पर रखी जली को उठाकर गड्ढे के ऊपर रख दिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द इस गड्ढे को ठीक करने की मांग की है।