27 March 2025

लापता हुए युवक दीपक बिष्ट का कोई सुराग नहीं,ऊखीमठ थाना में दर्ज है दीपक की गुमशुदगी,नैनीताल के एटीआई परिसर का रहने वाला है युवक

0


नैनीताल। उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल निवासी युवक दीपक बिष्ट बीते 19 जुलाई 2024 शुक्रवार से लापता है। युवक के पिता खीम सिंह बिष्ट ने ऊखीमठ थाना जिला रुद्रप्रयाग में दीपक की गुमशुदगी दर्ज कराई है। गुमशुदगी में खीमसिंह बिष्ट ने बताया कि वह उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में सेवारत हैं। बताया कि उनका लड़का दीपक बिष्ट रोजगार के लिये ऊखीमठ रुद्रप्रयाग गया था, उसने 19 जुलाई को फोन कर बताया कि वह एक होटल में काम कर रहा है, जिसके बाद उसका फोन बंद हो गया और वह होटल से भी जा चुका था। जिसके बाद उन्होंने 29 जुलाई को उखीमठ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन तब से उसका कोई पता नहीं चल सका है, जिस कारण वे काफी चिंतित व परेशान हैं। बता दें कि खीमसिंह मूलतः अल्मोड़ा के दन्या क्षेत्र के रहने वाले हैं। दीपक बिष्ट के पिता खीम सिंह बिष्ट के मुताबिक उनकी पहली पत्नी का पूर्व में निधन हो गया था, उनकी दो पुत्रियां व एक पुत्र हैं। पुत्रियों की शादी हो गई हैं, कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने दूसरी शादी की, दूसरी पत्नी का व्यवहार फरवरी 2024 से खराब होने लगा, उसने अपने एक प्रेमी को बुलाया, जिसे उसने अपनी ताई का लडका बताया और एटीआई स्थित मेरे कमरे में अपने साथ ही रखा, लेकिन उनके व्यवहार व कमरे में अक्सर अश्लील हरकत करने पर ऐतराज करने पर वे दोनों मुझे व मेरे पुत्र दीपक को जान से मारने की धमकी देते थे, बाद में वे भाग गए। खीम सिंह ने इन दोनों से अपनी व अपने पुत्र की जान का खतरा बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!