महिला कांग्रेस ने तल्लीताल डांठ से ऐतिहासिक गाँधीजी की मूर्ति हटाने का किया कड़ा विरोध, जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को सौंपा
नैनीताल । महिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन देकर तल्लीताल स्थित गाँधी जी की ऐतिहासिक व नैनीताल के पहचान से जुड़ी मूर्ति को शिफ्ट करने का कड़ा विरोध किया है। जिला प्रशासन इस मूर्ति को नैनीताल के निकट ताकुला गांव में शिफ्ट करने व तल्लीताल चौराहे में गाँधीजी की सूत कातती हुई छोटी मूर्ति लगाने की योजना बना रहा है। जिसका नैनीताल के कई संगठन विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को महिला कांग्रेस का शिष्टमंडल संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल से मिला और उन्हें तल्लीताल में करीब 6 दशक पूर्व स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति को अन्यत्र शिफ्ट न करने की मांग की। कहा कि यह मूर्ति कई ऐतिहासिक घटनाओं की गवाह है और नैनीताल की पहचान बन चुकी है । महिला कांग्रेस ने इस मूर्ति को हटाने के प्रयासों का कड़ा विरोध किये जाने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन देने वालों में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट, मुन्नी तिवारी, डॉ. सरस्वती खेतवाल, उषा कन्नौजिया, सावित्री सनवाल, भावना भट्ट, सपना बिष्ट, अंजू चौधरी, लता तरुण, चंपा सनवाल, गायत्री सनवाल, आशा भट्ट, सुनीता आर्य, रेनु कोहली, देवकी देवी सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे।