नीरज बिष्ट ने पास की यू.जी.सी नेट की परीक्षा,
नैनीताल। डी एस बी कैंपस नैनीताल के छात्र नीरज बिष्ट ने यू.जी.सी नेट की परीक्षा(इतिहास) में उत्तीर्ण की है। बता दें कि मॉडर्न कॉटेज मल्लीताल,नैनीताल निवासी नीरज बिष्ट ने यू.जी.सी नेट की परीक्षा(इतिहास) में उत्तीर्ण की है।नीरज बिष्ट मूल रूप से ग्राम सभा थलाडी विकासखंड ओखलखंडा के निवासी हैं।नीरज भविष्य में उच्च शिक्षा में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। नीरज के पिता होटल कर्मचारी (सैफ) व माता ग्रहणी हैं। नीरज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।साथ ही नीरज ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की पी. एच. डी परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।