डीएसबी परिसर मेंस्व. कमला बहुगुणा जन्म शताब्दी वर्ष में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में पूजा रही प्रथम,
नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल में अखिल भारतीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति के तत्वाधान में स्व. कमला बहुगुणा के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में पूजा मिश्रा प्रथम, नकुल देव साह द्वितीय तथा सिद्धि गुप्ता तृतीय रहीं।
प्रतियोगिता उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के 40 विश्वविद्यालयों में आयोजित की गई थी इनके
विजेता अब लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे जहां प्रथम विजेता को 51 हजार, द्वितीय को 31 हजार और तृतीय विजेता को 21 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। वाद विवाद का विषय
‘क्या भारत में महिलाओं को आरक्षण देने से समानता का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है’ था। आयोजन में मुख्य भूमिका प्रो. कुमुद उपाध्याय और
डा. शिवानी रावत की रही। डा. शिवानी रावत ने स्व. कमला बहुगुणा के व्यक्तित्व और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। संयोजक प्रो. कुमुद उपाध्याय ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए रीता बहुगुणा जोशी, सौरभ बहुगुणा, कुलपति प्रो. डीएस रावत, निदेशक डीएसबी परिसर प्रो. नीता बोरा का आभार जताया।
प्रतियोगिता में लगभग 30 प्रतिभागियों भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो.गिरीश रंजन तिवारी और डा. अनीता आर्य थीं।