साह-चौधरी समाज नैनीताल द्वारा आयोजित ऐपण प्रतियोगिता 10 नवंबर को वृंदावन पब्लिक स्कूल में
नैनीताल। साह-चौधरी समाज नैनीताल द्वारा आयोजित एवं वृंदावन पब्लिक स्कूल द्वारा प्रायोजित प्रथम स्वर्गीय राजेंद्र लाल साह ओपन ऐपण प्रतियोगिता और 11वीं चंद्र लाल साह इंटर स्कूल ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन 10 नवंबर (रविवार) को सुबह 10 बजे से वृंदावन पब्लिक स्कूल में किया जाएगा।
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी मोहित लाल साह ने बताया कि ओपन प्रतियोगिता में केवल प्रथम 30 रजिस्ट्रेशन करने वाले प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने की अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए प्रतिभागियों को 50 रुपए की एंट्री फीस वृंदावन स्कूल मे 5 नवंबर (मंगलवार) तक जमा करनी अनिवार्य है। पूर्व में स्कूल के निदेशक आलोक साह द्वारा इंटर स्कूल ऐपण प्रतियोगिता पूर्व से आयोजित की जा रही है, परन्तु इस
बार उनके द्वारा समाज के बैनर में
पहली बार ओपन ऐपण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। ओपन प्रतियोगिता में ऐपण
केवल एक ही बनाना है जिसमें लक्ष्मी की चौकी, सरस्वती की
चौकी तथा 6 कोने वाले तारे के रूप में ही मान्य होगी, शिव पीठ,नाता व लक्ष्मी नारायण व नव दुर्गा
चौकी, जनेऊ, धुलीअर्ग चौकी में
से एक चौकी बनानी अनिवार्य है।
साह के मुताबिक चित्रण पारंपरिक
तरीके से बिस्वार द्वारा किया
जाएगा जबकि गत्ते व गेरू की
व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जाएगी वहीं ब्रश व स्केल व प्रकार
का प्रयोग वर्जित रहेगा। कहा कि
केवल उंगलियों की सहायता से ही
चित्रण करना अनिवार्य होगा।
बिस्वार की व्यवस्था प्रतियोगी स्वयं करेंगे। साह-चौधरी समाज
के सचिव सुरेश चौधरी ने सभी
लोगों से इस विशेष प्रतियोगिता में भागीदारी करने का आह्वान किया है।