“कैले बजे
मुरुली—-” कुमाऊंनी गीत पर बच्चों ने किया डांस
मदर्स हार्ट पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न
नैनीताल। नगर के मदर्स हार्ट पब्लिक स्कूल
का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। समारोह में गीत संगीत की धूम रही। समारोह के मुख्य
अतिथि तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी मारुति नंदन साह
थे।
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, तत्पश्चात लोकगीत व
नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
“कैले बजे
मुरुली—-” की धुन पर बच्चों के साथ दर्शक भी झूमने के लिए मजबूर हो गए।
इसके साथ ही बच्चों की ओर से प्रस्तुत पंजाबी भांगड़ा तथा गुजराती
डांडिया व गढवाली लोक नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। अंग्रेजी व हिंदी
नाटकों का मंचन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने अभिनय का
जौहर दिखाया।
इसके अलावा फि ल्मी गीतों पर नृत्य कर बच्चों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन
किया। समारोह के अंत में अव्वल प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी
सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी मारुति नंदन साह ने कहा कि यह
विद्यालय नगर में बेसिक शिक्षा देने वाले स्कूलों में अग्रणी स्थान बना
चुका है। उन्होंने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की खूब प्रसंशा की।
प्रधानाचार्य नगमा परवेज ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और
अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक सैयद परवेज
खुर्शीद समेत जोया अजवार, अलीमा परवेज, नीना जोशी व प्रियंका व लता समेत
विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे। संचालन सैयद रिहान जोया ने किया।