“मैं पहाड़न मेरा ठुमका पहाड़ी…” गीत पर लगाए बच्चों ने ठुमके,वृंदावन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी बेहतरीन प्रस्तुतियां,अगले सत्र से कक्षा 2 तक हो जाएगा वृंदावन स्कूल-आलोक साह
नैनीताल। वृन्दावन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
रविवार को आयोजित हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने कुमाऊनी, गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाबी व कश्मीरी नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद बच्चों ने कुमांऊनी गीत “मैं पहाड़न मेरा ठुमका पहाड़ी…..”, “गुलाबी सरा रा……”, “धना धना….” गीत पर बेहतरीन नृत्य कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा नृत्य, कराटे / तायक्वोंडो शो आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की और बच्चों को उनके शैक्षिक करियर में अगले कदम के रूप में नियमित अच्छे स्कूल में प्रवेश पाने के लिए बच्चों को तैयार करने में वृंदावन स्कूल की भूमिका की प्रशंसा की है।
स्कूल के प्रबंधक आलोक साह ने कहा कि स्कूल में कई बच्चे भवाली, भीमताल, नौकुचियाताल, ज्योलीकोट आदि दूर-दराज क्षेत्रों से अपने माता-पिता के साथ स्कूल आ रहे हैं। ऐसे में स्कूल भी बदले में व्यवस्था बनाने की योजना बना रहा है। कहा कि शिक्षाविदों के साथ माता-पिता का परामर्श और छोटे बच्चों के युवा छात्रों के भविष्य के लिए सेमीनार आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि अगले सत्र से कक्षा 2 शुरू किया जा रहा है और पूरे स्कूल को CENTRALLY HEATED कर दिया गया है
। स्कूल की प्रधानाचार्या राखी साह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और सभी अतिथि गणों का आभार जताया। इस मौके पर केएमवीएन के एमडी
विनीत तोमर, सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रिंसिपल ब्रदर जेरोम, सेंटमेरी कॉन्वेंट की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, ,लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, सनवाल स्कूल के एमडी गौरव सनवाल और गीता पांडे, राकेश भट्ट आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।