नैनीताल में खुला कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स का खजाना, विदेशी रंग बिरंगी ड्राई फ्रूट्स बन रहे हैं लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र, फैंसी गिफ्ट पैक भी उपलब्ध, टर्की आडू ,ईरानी एपरीकोट और अफगानी मुनक्का का लें जरूर स्वाद
नैनीताल। आपके शहर मल्लीताल में खुल गया है कश्मीरी ड्राई फ्रूट का खजाना। इस दुकान में सभी ड्राई फ्रूट उपलब्ध हैं। अपने परिचितों को अच्छे फैंसी बॉक्स व विभिन्न डिजाइन के गिफ्ट पैक में विभिन्न प्रकार के ड्राई फ्रूट देने के लिए पैकिंग सुविधा भी उपलब्ध है।
कश्मीरी ड्राई फ्रूटस के दुकान स्वामी जाकिर हुसैन ने बताया कि दीपावली पर्व से मल्लीताल स्थित गाड़ी पड़ाव में निकट शंकर स्टोर के समीप कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स के नाम से दुकान खोली गयी है। इसमें सभी प्रकार के विदेशी रंग बिरंगे ड्राई फ्रूट्स उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि दुकान में ब्लूबेरी, ब्लैकबेरी, रेडबेरी, स्ट्रोबेरी रोजबेरी, क्रैनबेरी गोजीबेरी, रसबेरी, ऑरेंज बेरी, कीवी ड्राई, ड्राई चेरी, ड्राई मैगो, टर्की आडू, ईरानी एपरीकोट, अफगानी मुनक्का, अंजवा खजूर, मैटजोल, सैफरोन, शिलाजीत, कश्मीरी काहवा, मामरा बादाम, गुरुबिंदी बादाम, एनोरा बादाम काजिया अखरोट, अंजीर, काजू किशमिश के अलावा मिक्स ड्राई फ्रूट्स में 30 प्रकार के मिक्स ड्राई फ्रूट किए गए हैं, इत्यादि ड्राई फ्रूट्स उपलब्ध हैं।