नैनीताल। नगर पालिका सभासद पद के लिए सैनिक स्कूल वार्ड 12 से समाजसेवी एवं भाजपा की सक्रिय नेत्री रमा भट्ट ने अपनी दावेदारी पेश की है। रमा भट्ट राजनीति के अलावा सोशल वर्क से जुड़ी हुई है। क्षेत्र के सभी लोगों व समाज के साथ उनका तालमेल है। सामाजिक कार्यों में रमा भट्ट बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करती हैं।