समाजसेवी एवं निवर्तमान ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडे बोले-विद्यालय प्रबन्धन,शिक्षक शिक्षिकाओ के अथक परिश्रम से विद्यार्थियों का शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास,उज्जवल भविष्य की नींव हो रही स्थापित,संत एंथोनी इण्टर कालेज में क्रिसमस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
नैनीताल। ज्योलीकोट क्षेत्र की प्रमुख शिक्षण संस्थान संत एंथोनी इण्टर कालेज में पीटी डिस्प्ले और क्रिसमस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अभिभावकों,जनप्रतिनिधियों दर्शकों की वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता निवर्तमान ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडे ने कहा कि विद्यालय प्रबन्धन,शिक्षक शिक्षिकाओ के अथक परिश्रम से विद्यार्थियों का शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास,उज्जवल भविष्य की नींव स्थापित हो रही है।
सामूहिक प्रार्थना,मार्च पास्ट,नन्हे बच्चों का नृत्य,एरोबिक्स,बिहू और मयूर नृत्य, कैरल सिंगिग, सेंटा क्लाज द्वारा आगमन और क्रिसमस संदेश के साथ अन्य कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई। फादर नेल्सन, प्रधानाचार्य सिस्टर मेरी , सिस्टर मारियल्ला, मार्सलिना द्वारा अतिथियों का स्वागत, विद्यालय की प्रगति, और आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन कु साक्षी बिनवाल, वंशिका आर्या
द्वारा किया गया। जनप्रतिनिधि राजू कोटलिया,मनोज चनियाल,जीवन चंद्र,हरगोविंद रावत, डॉ ललित जोशी, सुधीर विद्यार्थी, संगीता आर्य, तुलसी बिष्ट, अजय कुमार,मनोज चंद और अन्य लोग उपस्थित थे।