नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी से हो सकते हैं यह संभावित प्रत्याशी
नैनीताल। नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस पार्टी से संभावित प्रत्याशी समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल और दो बार लगातार नैनीताल क्लब वार्ड से सभासद पद का चुनाव जीत चुकी सपना बिष्ट प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
बता दें कि समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल पिछले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। इसमें डॉ सरस्वती खेतवाल को लगभग 1700 वोट पड़े थे। डॉ सरस्वती खेतवाल हर वर्गों में समाज से जुड़ी हैं। सुबह से ही बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में मरीजों की सेवा में जुटी रहती हैं। ब्लड बैंक के लिए ब्लड कैंप लगाने व मरीजों को ब्लड दिलाने में भी पूरा सहयोग प्रदान करती हैं। डॉ सरस्वती खेतवाल का हर वर्गों में अपना दबदबा है।
नैनीताल क्लब वार्ड की लगातार दो बार रही निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट का क्षेत्र में अच्छा खासा दबदबा है। सपना बिष्ट अपने वार्ड के घर-घर जाकर उनके कार्यों को पूरा करती हैं। क्षेत्र के लोगों का उनको अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है।
अब देखना है कि पार्टी हाई कमान इन दोनों संभावित प्रत्याशियों में से किसको पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ाएगी।