नैनीताल की नगर पालिका में पहली बार खिलेगा कमल- आशीष बजाज
नैनीताल। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आशीष बजाज ने कहा की नैनीताल नगर पालिका में पहली बार भाजपा का कमल खिलने जा रहा है इसके लिए व्यापारी प्रकोष्ठ ने नगर के 15 वार्डो में व्यापक तैयारी कर ली है। उन्होंने जीवंती भट्ट को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी व्यक्ति की है। उन्होंने कहा कि भाजपा हाई कमान ने नगर में एक स्वच्छ छवि का प्रत्याशी नैनीताल नगर को दिया है और हाई कमान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही व्यापारी प्रकोष्ठ नगर में एक सम्मेलन आयोजित करेगा जिसमें कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी ।उन्होंने व्यापारी प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों से पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने के अपील की है।