5 February 2025

डीएसबी कॉलेज में 42 वर्ष तक सेवा देने के बाद प्रोफेसर गिरधर सिंह नेगी हुए रिटायर्ड, डीएसबी परिसर में हुआ सम्मान समारोह

0


नैनीताल। डीएसबी कॉलेज के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो गिरधर सिंह नेगी 42 वर्षों की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं ।

बुधवार को कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल ,निदेशक प्रोफ नीता बोरा शर्मा , प्रो संजय पंत ,प्रो ललित तिवारी ने पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्रो नेगी ने 25 वर्ष तक विश्वविधालय का फ्लाइंग स्क्वॉड में भी कार्य किया। डी लिट सहित दर्जनों विद्यार्थियों को पीएचडी का निर्देशन किया । प्रो नेगी गांधियन स्टडी सेंटर के निदेशक तथा परिसर के चीफ प्रॉक्टर रहे । इतिहासकार के रूप में उन्होंने उत्तराखंड का पूर्ण अध्ययन किया । दर्जन पुस्तके भी प्रो नेगी द्वारा लिखी गई है। प्रो नेगी के व्यवहार से सभी प्रोफेसर एवं विद्यार्थी तथा स्टाफ कायल रहे । इस दौरान सम्मान समारोह में प्रो गिरीश रंजन तिवारी ,प्रो संजय घिल्डियाल ,डॉ रितेश साह ,डॉ गगन दीप होती , प्रो आशीष तिवारी ,डॉ आशीष मेहता ,डॉ मोहन लाल ,डॉ महेश आर्य ,डॉ कुबेर गिनती ,प्रो सावित्री जंतवाल , डॉ हरदयाल ,डॉ बाफिला , डॉ पी अधिकारी ,कुंदन ,स्वाति जोशी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!