तल्लीताल क्षेत्र में यूकेडी अध्यक्ष प्रत्याशी लीला बोरा को स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, घायल
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की यूकेडी प्रत्याशी समाजसेवी लीला बोरा व एक छोटी बच्ची उनके साथ मल्लीताल क्षेत्र से प्रचार कर लौट रही थी, तल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास मल्लीताल से तेज रफ्तार में आ रहे स्कूटी सवार युवक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही लीला बोरा जमीन पर गिर गई और स्कूटी तेज होने के कारण टक्कर लगते ही स्कूटी का मुंह मल्लीताल की ओर हो गया।
बता दें कि शाम 6:00 बजे मल्लीताल की ओर से आ रही स्कूटी संख्या यूके 04 ए एन 1310 ने पैदल आ रही यूकेडी की अध्यक्ष प्रत्याशी लीला बोरा व साथ में एक बच्ची थी। स्कूटी सवार ने पीछे से लीला बोरा को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही लीला बोरा घायल हो गई। घटनास्थल पर भीड़ लग गई और स्कूटी सवार की चाबी कब्जे में ले ली। घायल लीला बोरा को निजी कार से टोल कर्मियों द्वारा बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज हो रहा।