निर्मला अकादमी स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की रही धूम, “इतनी सी हंसी….” गीत पर बच्चों ने किया डांस, स्लीपिंग ब्यूटी नाटक का मंचन रहा आकर्षण का केंद्र
नैनीताल। गेठिया स्थित निर्मला अकादमी स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट, ओकवुड स्कूल की रही पूर्व प्रधानाचार्या लता साह, भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कविता गंगोला, आनंद सिंह बिष्ट, निर्मल अकादमी की प्रधानाचार्या सविता कुलौरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत पर नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद बच्चों द्वारा स्लीपिंग ब्यूटी नाटक का मंचन किया गया जो दर्शकों ने बहुत सराहा गया। बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें कुमांऊनी डांस, शास्त्रीय नृत्य के अलावा ” इतनी सी हंसी…..” “नाचो नाचो….” ” तेनु काला चश्मा….”आदि बॉलीवुड गीतों पर बच्चों ने बेहतरीन डांस कर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने मास पीटी डिस्प्ले की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कि बच्चों के विकास में विद्यालय अग्रणीय भूमिका निभा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता कुलौरा ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस मौके पर हेमा, अंजलि, कल्पना, नीलम के अलावा गेठिया ग्राम प्रधान अमित कुमार बीडीसी सदस्य सनी सोनकर, पाइन क्रेस्ट स्कूल के निदेशक संतोष कुमार, नैनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल,अकोन स्कूल की प्रधानाचार्या आशा आर्या, पाइन क्रेस्ट स्कूल की उप प्रधानाचार्या फरहाना, कनिका रावत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन यज्ञया द्वारा किया गया।