मोहन को चौराहे पर बाइक सवार ने बालिका को मारी टक्कर, समाजसेवी संध्या शर्मा ने उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल, बाइक सवार को जमकर लताड़ा




नैनीताल। मोहन को चौराहे पर बाइक सवार ने 5 वर्षीय बालिका को टक्कर मार कर घायल कर दिया। शहर की समाज सेवी संध्या शर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए घायल बालिका को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए तुरंत ले गई। बाइक सवार को संध्या शर्मा ने जमकर खूब लताड़ा।

बता दें कि मोहन को चौराहे पर दोपहर 3:30 बजे बाइक सवार ने 5 वर्षीय बालिका को टक्कर मार दी । टक्कर लगने के बाद बालिका की नाक से खून बहने लगा तब तक लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान समाजसेवी संध्या शर्मा ने उस बालिका को उठाकर बीडी पांडे अस्पताल ले गई जहां उसका उपचार कराया । नेपाली मूल की बालिका के पिता मजदूरी करते हैं। समाजसेवी संध्या शर्मा ने बाइक सवार से बालिका के उपचार में जो भी खर्चा आएगा बाइक सवार कराएगा पर सहमति जताई। बता दे बालिका नेपाली गरीब है और उसके माता-पिता मजदूर हैं। समाजसेवी संध्या शर्मा ने बाइक सवार को लताड़ते हुए गरीब परिवार नेपाली मजदूर को दवाई का खर्चा दिलाया और कहा कि अगर इसके अतिरिक्त घायल बालिका को कोई तकलीफ होती है तो बालिका की दवाई का खर्च उठाना होगाl इस पर सहमति बनने पर समझौता हुआ।