तल्लीताल का कैनेडी पार्क व दर्शन घर पार्क बना नशेड़ियों व शराबियों का अड्डा
शाम ढलते ही पार्कों में लगा रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा,
पार्कों में गंदगी का लगा अंबार
नैनीताल। नगर के पार्क शाम ढलते ही नशेड़ियों और शराबियों के अड्डे बनते जा रहे हैं। हाल यह है कि पार्क में गंदगी रहने से पर्यटक व स्थानीय लोग बैठना भी पसंद नहीं कर रहे हैं हर तरफ शराब की बोतल, अध्ये व पव्वे बैठने की बेंचों के अगल-बगल फैंके हुए हैं।
आलम यह है कि माल रोड से लगे हुए कैनेडी पार्क और दर्शन घर पार्क में कई दिनों से सफाई न होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। दर्शन घर पार्क में नशेड़ियों ने बिजली के बॉक्स में शराब की खाली बोतलें रखी हुई है। कैनेडी पार्क में नजर दौड़ाएं तो गंदगी और शराब के पव्वे ही दिखाई देंगे। पार्क में पर्यटक स्थानीय लोग आराम के कुछ पल बिताने को आना चाहते हैं लेकिन नशेड़ियों व शराबियों का जमावड़ा लगा रहने से पार्क में नहीं जाते हैं। पार्क सिर्फ एक शराबियों का अड्डा बनके रह गया है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि तल्लीताल पुलिस द्वारा नशेड़ियों और शराबियों के लिए रेस्टोरेंट में कई बार छापा मारा जाता है और चालानी कार्रवाई भी की जाती है लेकिन पुलिस कभी भी पार्क में अपना अभियान नहीं चलती है जिससे कैनेडी पार्क व दर्शन घर पार्क नशेड़ियों व शराबियों का अड्डा बन गया है।