गोलघर चौराहे से टावर हटाने की मांग को लेकर डीएम को दिया पत्र,
व्यापारियों ने कहा टावर लगने से खतरनाक अदृश्य तरंगे स्वास्थ्य पर होंगी हानिकारक
नैनीताल। मल्लीताल के व्यापारियों एवं क्षेत्र के जागरूक लोगों ने गोलघर चौराहे में लगे टावर हटाने को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह को एक सामूहिक हस्ताक्षर युक्त पत्र के माध्यम से
नैनीताल में एयरटेल के मोबाइल टावर को अन्यंत्र स्थापित करने की मांग की।
पत्र में उन्होंने बताया कि गोलघर चौराहे में मुख्य मोटर मार्ग के बीच स्थापित किए गए एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर को अन्यंत्र स्थापित किए जाने की गुजारिश की है। डीएम को भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि मल्लीताल में मुख्य मोटर मार्ग के बीच में बी.डी.पांडे जिला अस्पताल मात्र 15 मीटर की दूरी पर रियायशी व बाजार के बीच में एटरटेल का टावर लगा दिया गया है जिसकी कैंसर से भी खतरनाक तरेंगे निकलती हैं जो अदृश्य रुप में होती हैं।
पत्र में टावर से स्थानीय लोगों के जन स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत कारकों का भी विस्तार से उल्लेख किया गया है।