9 May 2025

सीआर एसटी इंटर कालेज में एन सी सी सब यूनिट का 5 यू के नेवल यूनिट एन सी सी के
कमांडिंग ऑफिसर ने किया निरीक्षण

0


नैनीताल। सीआर एसटी इंटर कालेज में 5 यू के नेवल यूनिट एन सी सी के
कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन (भरतीय नौसेना )चंद्र विजय नेगी, द्वारा विद्यालय में स्थापित एन सी सी सब यूनिट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के एन सी सी कैडेट्स को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने केडेट्स को उच्च श्रेणी के अनुशासन को प्रदर्शित करने का आवाहन किया । उन्होने कहा कि अनुशासन के दम पर वह अपने जीवन में उच्च आदर्श स्थापित कर सकते हैं और जीवन में एक सफल नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने केडेट्स के मार्च पास्ट का निर्देशन भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा कैप्टन नेगी का स्वागत किया । उन्होंने छात्रों से आव्हान किया कि वे सेना के कड़े अनुशासन का अनुसरण करते हुए जीवन में एक सफल नागरिक बनने का प्रयास करें।
इस अवसर पर एन सी सी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट शैलेंद्र चौधरी,प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे, डॉ एस एस बिष्ट , डॉ गौरव भाकुनी ,गणेश दत्त लोहनी , 05यू के नेवल यूनिट के प्रशिक्षक अंकुर यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!