26 December 2024

चिया ने किया द्वितीय पुश्किन फर्त्याल स्मृति पर व्याख्यान का आयोजन

0


नैनीताल। सेंट्रल हिमालयन इंवेयरमेंट एसोसियेशन (चिया) नैनीताल की 43 वीं आम बैठक का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत द्वितीय पुश्किन फर्त्याल स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया ।

स्मृति व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रख्यात परिस्थितिकीय  वैज्ञानिक पूर्व कुलपति एच. एन. बी. गढ़वाल विश्व विद्यालय प्रो एस पी सिंह ने “हिमालय के बांज-चीड़ के क्षेत्र में मनुष्य व वनों के बदलते संबंध” के विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया । उन्होंने बताया कि समय के साथ किस तरह से मनुष्य और वनों के संबंध में बदलाव आ रहा है| उन्होंने बांज- चीड़ क्षेत्र मुख्य विशेषताएं, दिन प्रतिदिन की वनों पर निर्भरता और वनों के ह्रास तथा कार्बन न्याय व वन  की पुनरूत्थान आदि पर विस्तार पूर्वक बताया।
इससे पूर्व चिया के अध्यक्ष डा पी पी ध्यानी ने प्रो सिंह का स्वागत किया और चिया के इतिहास, कार्यों इत्यादि के विषय में श्रोताओं को विस्तारपूर्वक अवगत कराया| कार्यक्रम का संचालन चिया के अवातानिक सचिव प्रो. उमा मेलकानिया द्वारा किया गया|  संयुक्त सचिव डा. जी सी एस नेगी द्वारा प्रो एस पी सिंह का जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया|  चिया के कार्यकारी अधिशासी निदेशक कुंदन सिंह बिष्ट द्वारा चिया की गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण दिया गया| कार्यक्रम में चिया के कैलाउंसिल सदस्य अनूप साह, पंकज तिवारी, डॉ सुधीर बिष्ट, सुशील बहुगुणा, मुकुंद कुमैया, डाक्टर एस पी सती, आजीवन सदस्यों प्रोफेसर ललित तिवारी, डा आशीष तिवारी,  रिपु दमन सिंह के अतिरिक्त गणमान्य लोग  विनोद पांडेय, डॉ कलाकोटी, डॉ इकरमजीत मान, डीएसबी कैंपस के शोध विद्यार्थी इत्यादि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!