सी.आर.एस.टी. प्राइमरी विंग अमेरिकन किड्स स्कूल में आयोजित हुआ टैलेंट हंट कार्यक्रम, नन्हें मुन्ने बच्चों में रहा उत्साह

नैनीताल। सी.आर.एस.टी. प्राइमरी विंग अमेरिकन किड्स स्कूल, नैनीताल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो पिछले 16 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की संज्ञानात्मक क्षमताओं (cognitive skills), समग्र विकास (holistic development), आत्मविश्वास और स्क्रीन टाइम को कम करने में सहायता करना है। यह वैज्ञानिक रूप से भी सिद्ध है कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आलोक साह , गीता साह, , ईशा साह, रेशमा टंडन , ज़हूर आलम, हिमांशु बिष्ट, और डॉ. सोबन बिष्ट (वाइस प्रिंसिपल, सी.आर.एस.टी. इंटर कॉलेज), शैलेन्द्र चौधरी , रितेश साह के अलावा बच्चों के मोटिवेशन के लिए डॉ. संतोख बिष्ट, सागर सोनकर, नवीन बेगाना उपस्थित रहे। एंकरिंग रिदम देउपा द्वारा की गई जिसको सभी ने पसंद किया।
सी.आर.एस.टी. प्राइमरी विंग अमेरिकन किड्स स्कूल मॉन्टेसरी शिक्षा पद्धति को अपनाता है, जो पिछले 30-35 वर्षों से प्रचलित है। यह पद्धति बच्चों के समग्र विकास पर केंद्रित है, जो पहले संयुक्त परिवारों में दादा-दादी, नाना-नानी के साथ रहकर बच्चों को स्वाभाविक रूप से प्राप्त होता था। आज के बदलते सामाजिक परिवेश में प्ले स्कूल बच्चों के लिए वही पारिवारिक वातावरण प्रदान करते हैं। मॉन्टेसरी और प्ले-वे विधि बच्चों में एकाग्रता (concentration) को बढ़ाने में सहायक है, जो आजकल बच्चों में कम देखने को मिलती है। यह कमी भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं और बड़े स्कूलों में बच्चों के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है। प्ले स्कूल की शिक्षण पद्धति बिना किसी होमवर्क, पढ़ाई या परीक्षा के डर के बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करती है, जिससे उनकी वृद्धि और विकास होता है।
प्रिंसिपल दीपा बिष्ट और सभी सहयोगी शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम के लिए कई दिनों तक कड़ी मेहनत की। यह स्कूल नैनीताल का एक विशेष स्कूल है, जिसके बच्चे आज पूरे उत्तराखंडह और बाहर भी अपने स्कूल और शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर 2025 को जगदीश साह प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। सभी अभिभावकों ने प्रिंसिपल दीपा बिष्ट और पूरे स्टाफ को हृदय से धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया।