27 December 2024

एसएसजे में विधि संकाय के पुरातन छात्र-छात्राओं का ऐलुमनी मीट का हुआ आयोजन

0


अल्मोड़ा। एसएसजे में विधि संकाय के पुरातन छात्र-छात्राओं का ऐलुमनी मीट का आयोजन किया गया। जिसमें पुरातन छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। साथ ही छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स भी दिए।
एसएसजे के ऑडोटोरियम में आयोजित ऐलुमनी मीट में एसएसजे के विधि संकाय से पढ़े ज्यादातर छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने नए छात्र-छात्राओं का अपने अनुभवों के माध्यम से ज्ञानवर्धन किया। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि इस संकाय से पढ़े छात्र-छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता पाकर अपनी अलग पहचान बनाई है। सेनि. जिला जज मीना तिवारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हर वर्ष किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। यहां ग्वेल सेवा संगठन के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज कुलौरा,राकेश चंद्र, ललित रावत, मलका असद, पूनम बिष्ट, नवीन चंद्र, महेंद्र नेगी,रेखा तिवारी, भरत पांडे, राजू पंक्ति, तन्मय, दिवाकर पाण्डे , राजन मेहरा, राजेश कुमार, रचना, नीमा मिश्रा, गोविंद बिष्ट, संदीप अधिकारी, सेनि जिला जज गिरिधर सिंह धर्मशक्तू, विधायक मनोज तिवारी, विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, ललित फर्सवाण, प्रो पीसी जोशी, प्रो जेएस बिष्ट, प्रो डीके भट्ट, प्रो डीपी यादव, प्रो अर्शद हुसैन, उप महाप्रबंधक परिवहन निगम प्रदीप सती, उत्तम सिंह जंतवाल, चंद्र शेखर जोशी, चंद्र शेखर तिवारी, पूरन पांडे, दिपाक्षी, चेतन जोशी, रवि जोशी, विक्रमादित्य सिंह, दीपक साह, योगेश नयाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!