टैक्सी बाइक चालकों के साथ तल्लीताल थाने में हुई बैठक, कोई भी टैक्सी चालक ट्रिपल राइडिंग और शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा जाएगा होगी कानूनी कार्रवाई- थानाध्यक्ष
नैनीताल। तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने शहर के टैक्सी बाइक चालकों की बैठक ली और विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में थानाध्यक्ष ने टैक्सी बाइक चालकों को बताया कि बाइक में ट्रिपल राइडिंग, शराब पीकर, निर्धारित स्पीड में ही वाहन चलाने, मालरोड बंद होने पर वनडे का पालन करना तथा पर्यटकों को सही-सही जानकारी देने तथा हेलमेट अवश्य लगाए, पर्यटकों की आईडी अवश्य लें आदि बिंदुओं की जानकारी दी। इन सभी जानकारी पर टैक्सी चालकों व संचालकों ने पुलिस को आश्वासन दिया कि वह नियम का पालन करेंगे उसी के आधार पर ही वाहन चलाएंगे। साथी यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखेंगे और कोई जाम की स्थिति नहीं बनने देंगे। इसके अलावा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने पुलिस को आश्वासन दिया कि कोई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करता है उसकी जानकारी भी पुलिस को देंगे और सहयोग करेंगे।