नैनीताल में बीएम शाह ओपन थिएटर के सामने नो पार्किंग जोन बनी अवैध कार पार्किंग , नो पार्किंग बोर्ड के आगे ही अवैध रूप से पार्क हो रही है टैक्सी व प्राइवेट कारें, जाम की स्थिति रहती दिनभर,चंद दूरी पर तैनात है पुलिस फिर भी कोई कार्रवाई नहीं
नैनीताल। मल्लीताल स्थित वीएम साह ओपन थिएटर के सामने मल्लीताल पुलिस द्वारा जगह जगह नो पार्किंग का बोर्ड लगाया हुआ है हाल यह है कि नो पार्किंग बोर्ड के आगे ही टैक्सी व प्राइवेट कार चालक धड़ल्ले से सड़क किनारे अवैध रूप से कारों को पार्क कर रहे हैं। जिससे जाम की भी स्थिति बन रही है साथ ही हाई कोर्ट की तरफ से आने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन चंद दूरी पर पुलिस भी तैनात रहती है लेकिन सिर्फ पुलिस बीडी पांडे या गोलघर, बाजार तक यदि किसी को दो पहिया वाहन से जाना है उसे रोकने का पूरा प्रयास करती है और बीडी पांडे के सामने सड़क किनारे बाइक पार्क करने से उसे रोकती है, लेकिन जो अवैध रूप से नो कार पार्किंग में खड़े वाहनों पर कोई भी चालानी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाती है।