जीवन वर्ष कला संगम समिति ने आयोजित किया होली महोत्सव,महिला एवं शास्त्रीय होली गायन में बारह टीमों ने किया प्रतिभाग
भवाली। जीवन वर्षा कला संगम समिति द्वारा आयोजित महिला एवं शास्त्रीय होली गायन में बारह टीमों ने प्रतिभाग किया l इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व जिला अध्यक्ष नैनीताल , अल्मोड़ा प्रभारी और सामाजिक क्षेत्र में अपना प्रखर योगदान देने वाले प्रदीप बिष्ट रहे l विशिष्ट अतिथि के रूप मे नोडल अधिकारी ( अल्मोड़ा और चम्पावत ) प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ संयोजक नवीन भट्ट रहे l कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की विधायक सरिता आर्या उपस्थित रही l
विशेष रूप से भावना मेहरा , खष्टी बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे , कंचन साह , प्रकाश आर्या , आलोक तिवारी , पंकज, रितु डालाकोटी , अल्का जीना , भूमिका गोयल, दीपा पांडे , उमा आर्या, निर्मला , तनुजा, सुधा आर्या , पवन , शिवान्शु , अदिति खुराना सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे l
कार्यक्रम संयोजक वर्षा और डॉ प्रगति जैन की विशेष भूमिका रही l