14 December 2024

नौकुचियताल में 14 अप्रैल को ट्रायथलॉन का दूसरा संस्करण होगा शुरू, पंजीकरण होने हुए शुरू

0
IMG-20240307-230808

a4

a5

a6

a7

a8

नैनीताल। रन टू लिव संस्था के द्वारा ट्रायथलॉन का दूसरा संस्करण अप्रैल 14, को नौकुचियताल में किया जाएगा। जिसमें 2 कैटेगरी सुनिश्चित की गई है individual aur Team टीम में 3 लोग रहेंगे जिसके एक स्विमिंग एक साइकिल और एक रनिंग करेगा,


इसमें Individual category mai प्रथम 3 विजेताओं को, 10000, 7000, 5000 तथा टीम category mai 10000, 7000, 5000 ka पुरुष्कार diya जायेगा।
साथ ही स्विमिंग की दूरी 500m, साइकिल की दूरी 20km aur रनिंग की दूरी 10km रखी गई है,
स्विमिंग नौकुचियताल से शुरू होगी, साइकिल जंगलियागांव वाले रास्ते में जाएगी, और रनिंग परिचय होटल से शुरू होकर भीमताल चौक होते हुए G D Goenka International school में संपन्न होगी, इस बार रेस की थीम है ” Quitters Don’t Try, Triathletes Don’t Quit” साथ ही रेस के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है जिसमें अभी तक 8 individual category और 4 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, इसमे देश भर से पार्टिसिपेंट्स प्रति भाग कर रहे हैं और भारत की नेशनल ट्रायथलॉन टीम का आना भी सुनिश्चित हो गया है,
रेस में अधिकतम सीमा 100 रखी गईं है, जिसमे 25 टीम और 25 individual रखे गए है
इसमें रन 2लिव को कुमाऊं मंडल विकास निगम, बाइक स्टेशन हल्द्वानी, जी डी गोएंका इंटरनेशनल स्कूल, लेक साइड इन होटल नैनीताल के द्वारा किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान रन 2लिव संस्था के हरीश तिवारी, सुधीर वर्मा के अलावा मनीष जोशी , सागर देवारारी, भारत अधिकारी, नरेंद्र रावत आदि उपस्थित थे।

a9

a10

a11

a12

a13

a14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!