26 December 2024

निर्दलीय सांसद प्रत्याशी हितेश पाठक ने रोड शो कर मांगा आशीर्वाद,जनता का आशीर्वाद मिला तो बेरोजगारी और महंगाई को दूर करने का किया वादा:- हितेश पाठक

0


नैनीताल। नैनीताल- उधमसिंह नगर निर्दलीय सांसद प्रत्याशी एडवोकेट हितेश पाठक ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर रोड शो किया। इस दौरान निर्दलीय सांसद प्रत्याशी हितेश पाठक ने लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने के लिए चुनाव चिन्ह बाल्टी पर बटन दबाने की अपील की। रोड शो के दौरान निर्दलीय सांसद प्रत्याशी युवा एडवोकेट हितेश पाठक ने कहा कि उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि धरातल पर संसदीय क्षेत्र का सर्वागींण विकास कराया जाएगा और राजनीति उनका पेशा नहीं जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो संसदीय क्षेत्र की जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा। बेरोजगारी के कारण अपने शहरों व गांव से पलायन कर रहे युवाओं को रोकने का प्रयास किया जाएगा और उन्हें शहर व गांव में उद्योग लगाकर रोजगार दिया जाएगा। पाठक ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के स्कूलों को आधुनिकरण किया जाएगा। निर्दलीय सांसद प्रत्याशी हितेश पाठक ने कहा कि बदहाल अस्पतालों के स्तर को सुधारने का काम करेंगे। पाठक का रोड शो तल्लीताल गांधी चौक से मालरोड होते हुए पंत पार्क पहुंचा। उसके बाद वापस मालरोड होते हुए गांधी चौक पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के लोग और स्थानीय व्यवसाय तथा एडवोकेट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!