26 December 2024

नैनीताल में नाबालिक बच्चे ने ऑनलाइन गेमिंग में सवा दो लाख रुपए गंवाए, मामला कोतवाली पहुंचा,बच्चों में चल रहा है ऑनलाइन गेमिंग खेलने का नशा, बच्चों की परिजन करें निगरानी

0

नैनीताल। नैनीताल में ऑनलाइन गेमिंग के लिए घर से धीरे-धीरे चोरी कर दो लाख से ज्यादा रुपया गंवाने वाले नाबालिग की मल्लीताल कोतवाली में शिकायत आने के बाद हड़कंप मच गया है। मल्लीताल के एक व्यापारी ने चंद रुपयों के लिए जनवरी से अबतक कई दिन एक दिन में चार चार बार रिचार्ज कराकर नाबालिग को खेल के इस नशे के दलदल में धकेलने में पूरा साथ दिया है। इसी ऑनलाइन गेमिंग मामले को लेकर तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने नाबालिक बच्चों के माता-पिता के साथ मल्लीताल कोतवाली में शिकायत दर्ज की। शिकायत के बाद कोतवाल हरपाल सिंह ने मल्लीताल के रिचार्ज करने वाले व्यापारी को कोतवाली बुलाया गया। जहां पर व्यापारी द्वारा लगभग 46,000 हजार रुपए का रिचार्ज और 8500 के लगभग जीएसटी का विवरण दिया गया।

लेकिन नाबालिक युवक के माता-पिता ने मल्लीताल व्यापारी पर सवा दो लाख रुपए का ऑनलाइन वीडियो गेमिंग का रिचार्ज करने का आरोप लगाया है। इसी मामले को लेकर तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति साह ने कहा कि जिस प्रकार व्यापारियों द्वारा नाबालिक बच्चों को सिगरेट, तम्बाकू नहीं देते उसी तरह ऑनलाइन गेमिंग में रिचार्ज करने आ रहे नाबालिक बच्चों के माता-पिता से बात करके रिचार्ज करना चाहिए। कोतवाल ने व्यापारी को सख्त हिदायत दी है कि ऑनलाइन गेमिंग के लिए आ रहे नाबालिक बच्चों का रिचार्ज ना करें और
परिजन को भी बच्चों पर नज़र रखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!