रामा मोंटेसरी स्कूल में पहुंचे मशूहर जादूगर देव, जादूगर के कर्तव्य से बच्चे नहीं रोक सके हंसी और हुए लोटपोट
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240512-WA0035-1024x770.jpg)
नैनीताल। रामा मोन्टेसरी विद्यालय में बच्चों के मनोरंजन के लिए मशहूर जादूगर देव पहुंचे और उन्होंने ने बच्चों को एक से बढ़कर एक मैजिक शो की प्रस्तुति दी। इस दौरान जादूगर देव द्वारा बच्चों को दिखाए गए मैजिक शो में बच्चों की गुदगुदाई हंसी के मारे बच्चे लोटपोट होने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम के दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए। इस दौरान मैजिक शो देखकर प्रधानाचार्या, शिक्षिकाये, बच्चे, अभिभावको व स्टाफ में बहुत उत्साह रहा, रामा मोंटेसरी विद्यालय में बच्चों के मनोरंजन के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर कराए जाते रहते हैं।