पूजनीय गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के जन्मदिवस व मदर्स डे पर हुआ सत्संग का आयोजन,आर्ट ऑफ़ लिविंग के सदस्यों द्वारा चलाए गए एक माह केसिलाई प्रशिक्षण के समापन मौके पर महिलाओं को बांटी सिलाई मशीन,समूह का 13 मई को लगेगा रक्तदान शिविर
नैनीताल। आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस विमेंस कलेक्टिव नैनीताल समूह द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक पूज्यनीय गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य एवं मातृ दिवस में गुरु पूजा दीपक गुप्ता के द्वारा एवं सत्संग का आयोजन किया गया ।सत्संग के अलावा पूर्व में एक माह से चलाए गए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों को सिलाई मशीन दी गई ।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था की सभी सदस्यों में रेशमा टंडन,सुनीता वर्मा , पूजा शाही, मंजू बिष्ट,कविता गंगोला, प्रेम लता ,मंजू नेगी ,संगीता साह, ,सिम्मी अरोरा,सोनी अरोरा, ज्योति मेहरा, कविता जोशी,रीना सामंत,बीना शर्मा पूजा मल्होत्रा , वन्दना मेहरा ,उमा कांडपाल ,निम्मी कीर, रमा तिवारी, श्वेता अरोरा,कामना कंबोज ,शिखा साह, संध्या तिवारी,किरन टंडन ,कविता सनवाल, ,बिमला,सोमा साह ,मधु बिष्ट ,नेहा डालाकोटी का विशेष सहयोग रहा। आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था की सदस्य रेशमा टंडन ने बताया कि परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिन 13 मई को समूह द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन बीडी पांडे हॉस्पिटल में किया जाएगा ।