ऑल इंडिया वूमेंस कॉन्फ्रेंस की नई कार्यकारिणी बनी, मुन्नी तिवारी को फिर से चुना गया अध्य यक्ष, ममता पांडे को मिली सचिव की जिम्मेदारी
नैनीताल। अखिल भारतीय महिला – परिषद(ऑल इंडिया वूमेंस कॉन्फ्रेंस) की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से परिषद की पुरानी कार्यकारिणी के कार्यकाल में किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी, उसके बाद परिषद की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें मुन्नी तिवारी को परिषद का अध्यक्ष तथा ममता पांडे को सचिव चुना गया। इसके साथ ही सावित्री सनवाल को उपाध्यक्ष, गीता पांडे व प्रीति शर्मा को उप सचिव जबकि
अमिता साह को कोषाध्यक्ष तो स्टेंडिग
कमेटी सदस्य के रुप में मंजू कोटलिया तथा मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी तारा राणा तथा परिषद के संरक्षक के रुप में शांति मेहरा, रेखा त्रिवेदी, डा. बिश्ना साह, डा. सरस्वती खेतवाल व विधायक सरिता आर्या को चुना गया। परिषद की कार्यकारिणी सदस्यों के रुप में क्रमशः नंदिनी पंत, तारा राणा, मीनू बुडलाकोटी, तारा बोरा, प्रीति शर्मा, रेखा पंत, नीमा पांडे, गजाला कमाल, डा. रेनू बिष्ट व नीलम जोशी को शामिल किया गया।