27 December 2024

लेक सिटी वेलफेयर क्लब का 15वां वार्षिकोत्सव 26 मई को,क्लब के सदस्य तैयारियों में जुटे

0


नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में तय किया गया कि इस बार क्लब द्वारा 15वां वार्षिक उत्सव 26 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा साथ ही आगामी होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई । क्लब द्वारा तय किया गया कि रक्तदान, माता की चौकी और हरेला महोत्सव का आयोजन भी इस बार क्लब द्वारा भव्य रूप से किया जाएगा क्लब द्वारा वार्षिक उत्सव के लिए ज्योति ढौंडियाल को संयोजक हेमा भट्ट और जया वर्मा को सहसंयोजक बनाया गया रक्तदान के लिए जीवंती भट्ट को संयोजक प्रेमा अधिकारी और कविता गंगोला को सहसंयोजक नियुक्त किया गया। माता की चौकी के लिए रानी शाह को संयोजक तथा अमिता शाह, सीमा सेठ, जीवंती भट्ट, रेखा पंत, संगीता श्रीवास्तव, कविता गंगोला, पुष्पा कांडपाल, रमा तिवारी को सह संयोजक बनाया गया है। क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया कि इस बार हरेला महोत्सव का आयोजन 15 16 जुलाई को किया जाएगा जिसमें उत्तराखंड तथा देशभर से टीमों का आमंत्रित किया जाएगा। इस महोत्सव की सफलता के लिए डॉ प्रगति जैन को संयोजक बनाया गया है तथा रानी साह को शोभा यात्रा संयोजक गीता साह को हरेला बुवाई संयोजक बनाया गया है। खष्टी बिष्ट, जीवंती भट्ट, रमा भट्ट, कंचन जोशी, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल और कविता गंगोला को सह संयोजक बनाया गया है। बैठक में संरक्षिका मीनू बुधलाकोटी, कोषाध्यक्ष कविता त्रिपाठी, तनु सिंह, विनीत पांडे, आभा साह, डॉ पल्लवी, मीनाक्षी कीर्ति, तनप्रीत कौर, लीला राज, सरिता त्रिपाठी, विनीता रावत, नीरू साह, सविता कुलौरा, दया कुंवर आदि महिला उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!