26 December 2024

अधिवक्ता संघ चुनाव में प्रत्याशियो ने किए वादेआम सभा मे बोले लागू करेंगे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, अधिवक्ताओं का सम्मान सर्वोपरि हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे साथ

0

नैनीताल। अधिवक्ता संघ चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को आयोजित आम सभा मे प्रत्याशियो ने अधिवक्ताओ के लिए वादो की झड़ी लगा दी यहां अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहित कुल 6 पदों के बीच सीधा मुकाबला होना है जिसके लिए गुरुवार को वोटिंग होनी है इससे पहले बुधवार को आम सभा मे अधिवक्ताओ के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट चैम्बर निर्माण जूनियर अधिवक्ताओ के अलग से बैठने की व्यवस्था मानदेय व सभी अधिवक्ताओ का सामूहिक बीमा व मेडिकल बीमा देने के वादे आयोजित आम सभा मे प्रत्याशियो ने किये कहा कि अधिवक्ताओ के मान सम्मान के साथ कभी कोई समझौता नही किया जाएगा व हर परिस्थिति में अपने साथी अधिवक्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रह कर अधिवक्ता हित मे कार्य करेंगे वही महिला प्रत्याशी वाश रूम पेयजल, लायब्रेरी सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के वादे केे साथ मैदान में है सभा को मनीष मोहन जोशी ओंकार गोस्वामी अनिल हर्नवाल तारा आर्या पंकज कुमार संजय सुयाल अर्चित गुप्ता मनीष कांडपाल जमीर अहमद स्वाति परिहार यशपाल आर्या ने संबोधित किया अंत मे कार्यकारी अध्यक्ष शरत साह ने न्याय एवं विधि मंत्रालय के मिले दिशा निर्देशो से प्राप्त प्रतिज्ञा सभी अधिवक्ताओ को दिलवायी यहां मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह सह-चुनाव अधिकारी दीपक रूवाली राजेन्द्र सिंह बोरा अनिल कुमार गौरव भट्ट शिवांशु जोशी आदि मौजूद रहे।

दो पदो पर निर्विरोध निर्वाचन तय।

कार्यकारिणी के दो पदों पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीति साह व मंजू कोटलिया का निर्विरोध निर्वाचन तय है इन दो पदों पर किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन नही किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!