ग्राम रूसी में बनाए जा रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को शुरू कराने के लिए भाजपा नेता पान सिंह खनी ने सीएम धामी को दिया ज्ञापन
नैनीताल। भाजपा के भीमताल ग्रामीण क्षेत्र के पूर्व महामंत्री एवं रूसी निवासी पान सिंह खनी ने सभी ग्राम रूसी परिवारों की ओर से उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को शुरू करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि
ग्राम-रूसी नैनीताल से ३ किमी दूरी पर अवस्थित है। इस गांव में लगभग 70-80 परिवार निवास करते है जिनका मुख्य व्यवसाय कृषि एवम् दुग्ध उत्पादन है। जिससे सभी अपने परिवार का भरण पोषण करते है। चूंकि नैनीताल से जो सीवर लाइन गांव में है। 2008 में पेयजल निगम द्वारा सीवर ट्रीटमेंट प्लान्ट लगाया था उसी ट्रीट पानी से गांव में सिचाई आदि की आपूर्ति होती थी। वर्तमान में पानी अधिक होने के कारण वर्ष 2021 मे 110 करोड़ की सीवर ट्रीटमेंट की शुरुआत ग्राम के नीचे हुई थी विगत वर्ष की भारी बर्षा से निर्माणाधीन प्लांट तीनो साईड से भू धंसाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया तव से सम्बन्धित विभाग A.D.B द्वारा कार्य पूर्ण रूप से रोक दिया है तथा कार्यदायी संस्था भी आगे कार्य करने में असर्मथता
दिखा रही है,
ग्राम सुरक्षा को देखते हुए भू धंसाव को रोकने हेतु सुरक्षात्मक कार्य करवाकर पुनः सीवर ट्रीटमेंट का कार्य शुरू करने हेतु आवश्यक निर्देश सम्बन्धित को देने की कृपा करें। तथा समुचित पानी को ग्राम की सिंचाई हेतु वितरण करने की करवाई को सुनिश्चित
करवाने की कृपा करें।