26 December 2024

नैनीताल बिड़ला विद्या मन्दिर के नाम रहाओवरऑल चैंपियन का खिताब ,दो दिवसीय ऑल इंडिया आईपीएससी ताइक्वांडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का हुआ समापन

0

नैनीताल। बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया आईपीएससी ताईकोंडो चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के तीनों वर्गों में अंडर 14, 17 और 19 में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल की टीमें विजयी रही और ओवरऑल चैंपियन का खिताब भी बिड़ला विद्या मन्दिर नैनीताल के नाम रहा।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि बिडला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सिर्फ खेल में विजय प्राप्त करना नहीं था, बल्कि अनुशासन, सम्मान, और आत्म-संयम जैसे मूल्यों को भी सीखना था। ताइक्वांडो हमें सिखाता है कि हम अपने शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को कैसे संतुलित कर सकते हैं और अपने आप को एक बेहतर व्यक्ति बना सकते हैं।इस मंच पर हमारे बीच अनेक प्रतिभा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आप सभी ने अपने कौशल और खेल भावना से हमें प्रेरित किया है। मैं सभी कोच और प्रशिक्षकों का भी आभार व्यक्त करता हूँ, जिनकी मेहनत और समर्पण के बिना यह संभव नहीं हो पाता। उनके मार्गदर्शन और समर्थन ने हमारे खिलाड़ियों को उत्कृष्ट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सभी आयोजकों और स्वयंसेवकों का भी धन्यवाद और आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। उनकी कठिन मेहनत और समर्पण की बदौलत ही हम इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कर पाए हैं। अंत में, मैं सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ और जो इस बार विजयी नहीं हो पाए, उनसे कहना चाहता हूँ कि वे निराश न हों। प्रत्येक हार एक सीख है और आगे बढ़ने का अवसर है।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के पुरूस्कार वितरण समारोह में बिड़ला विद्या मंदिर के वित्त प्रबन्धक संजय कुमार गुप्ता, उप प्रधानाचार्य राकेश मुलासी, हेड मास्टर अजय शर्मा, खेल विभाग से पृथ्वीराज सिंह किरोला, लीला सिंह बिष्ट, केदार सिंह गड़िया, अजय नारायण मिश्रा, आईपीएससी ऑब्जर्वर राकेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जतिन ग्रोवर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!