27 December 2024

फोटोग्राफर अमित साह की याद में किया पौधरोपण,हिमाल आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी नैनीताल के द्वारा हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

0


नैनीताल । हिमाल आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी की संस्थापक अदिति ने अपने जन्मदिवस पर दिवंगत मशहूर फोटोग्राफर अमित साह को याद करते हुए पौधरोपण व सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें संस्था के कार्यकर्ताओं ने रुसी बाईपास, चार खेत व नारायण नगर क्षेत्र में पौधरोपण किया, जिसमें बांज, सुरई, पांगड़, अखरोट, देवदार के पौधे मुख्य रुप से लगाए गये, साथ ही उन पौधों को लगाने के बाद समय- समय पर उनकी देखभाल करने का प्रण लिया गया, इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष अदिति खुराना ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष हरेला के अवसर पर पौधरोपण करते आये हैं किन्तु इस वर्ष से अपने जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण की रक्षा के लिये पौधरोपण करने का सोचा साथ ही अमित साह हम सबके बहुत करीब रहें है तो ये कार्यक्रम उनको समर्पित करके हमें बहुत सुकून मिला, क्योकि वो भी यही चाहते थे कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाये और अपने आसपास साफ -सफाई व कूड़ा निस्तारण भी होता रहे, इसलिये हमने पौधरोपण के साथ सफाई अभियान भी किया।


इस अवसर पर संस्था के सदस्य व वरिष्ठ रंगकर्मी डीके शर्मा, नीरज डालाकोटी, अजय पवार, पवन कुमार, मो. खुर्शीद हुसैन ( आज़ाद ), रोहित वर्मा, अनमोल नेगी व केसर बोरा आदि शामिल रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!