26 December 2024

विधायक सरिता आर्या ने आर्मी के जवानों व पुलिस कर्मियों की कलाई में बांधी राखी, किया मुंह मीठा

0


नैनीताल। नगर में रक्षा बंधन के मौके पर विधायक सरिता आर्य के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओ ने कैंट में सैनिकों व तल्लीताल में एसओ रमेश बोहरा समेत अन्य पुलिसकर्मी तथा मल्लीताल में कोतवाल हरपाल सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों के कलाई पर राखी बांधी।

विधायक सरिता आर्य ने सभी देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की रक्षा करने वाले फौजी व शहर की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी अपने परिजनों से दूर रहकर हम लोगो की सुरक्षा में लगे रहते हैं, और इतने बड़े पर्व राखी के मौके पर भी वे अपने परिजनों से दूर है, उनको अपनों की कमी महसूस नहीं हो इसलिए हमारे द्वारा हर वर्ष रक्षा बंधन के मौके पर देश की रक्षा करने वाले सैनिको व पुलिसकर्मियों की कलाइयों पर राखी बांधी जाती है।

इस दौरान दीपिका बिनवाल,रीना मेहरा,
तारा राणा, अमिता शाह, आरती बिष्ट, ममता कुमैय्या, सोनू साह, तारा बोरा, नीतू जोशी, अनिता साह, राधा पांडे खोलिया, कनिका रावत राणा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने तल्लीताल मल्लीताल पुलिस कर्मियों को उनकी कलाई पर राखी बांधी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!