बिड़ला विद्या मंदिर ने धूमधाम से मनाया 76वाँ वार्षिकोत्सव,
मेधावी छात्रों को किया सम्मानित,
सांस्कृतिक कार्यक्रम में रावण दरबार रहा आकर्षण का केंद्र
नैनीताल। बिरला विद्या मंदिर, नैनीताल का 76वाँ वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र जे. के. त्रिपाठी, भारतीय विदेश सेवा (रिटा.) रहे।
समारोह का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के बैंड एवं एनसीसी छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा द्वारा शैक्षिक सत्र 2023–24 की विस्तृत शैक्षिक रिपोर्ट सभी अतिथियों के समक्ष रखी गई। उन्होंने कहा कि विद्यालय सदैव ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत है। उन्होंने आगे बताया कि आवासीय विद्यालयों की श्रेणी में बिरला विद्या मंदिर, नैनीताल ने देश में चौथा एवं उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन का हमेशा प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ, उन्हें अनेक शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भागीदारी कराई जाए, जिससे कि विद्यार्थी न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहें।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि जे. के. त्रिपाठी ने विद्यालय के साथ अपने पुरानी स्मृतियों को सभी के साथ साझा किया। मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष 2023–24 के सीनियर कॉक हाउस विनर– विवेकानंद हाउस एवं जूनियर कॉक हाउस विनर – रमन हाउस को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर, बोर्ड परीक्षा 2023 में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में जिमनास्टिक, अम्ब्रेला ड्रिल, ताइक्वांडो एवं मास पीटी ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह के अगले चरण में मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विभिन्न विभागों द्वारा तैयार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में विज्ञान, भाषा, कला, रोबोट्रॉनिक्स, स्कल्पचर आदि विभागों के विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडल प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों द्वारा तैयार सभी मॉडल अभिभावकों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सराहे गए।
समारोह के अगले चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसमें ऑर्केस्ट्रा, बैले, नाटक एवं नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रमों से विद्यार्थियों ने सभी का मन मोह लिया। समारोह के अंतिम चरण में प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के एकाउंट्स मैनेजर संजय कुमार गुप्ता, उप–प्रधानाचार्य राकेश मोलाशी, हेडमास्टर अजय शर्मा, शिक्षक दीपक कुमार पांडे, अजय नारायण मिश्रा, जतिन ग्रोवर, पी आर एस किरोला, लीला सिंह बिष्ट एवं अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।