“बरेली के बाजार में झुमका गिरा रे……”,नैनीताल डांसिंग स्टार चैप्टर 3 के नृत्य प्रतियोगिता में पारूसी, विधि व दुर्गाशा रहे विजेता,
नैनीताल । बुरांश संस्था के तत्वाधान में
डांसिंग स्टार चैप्टर 3 नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम वर्ग 10 साल तक के बच्चों का, द्वितीय वर्ग में 10 साल से 16 साल और तृतीय वर्ग में 16 साल से ऊपर के प्रतिभागियों का रहा । प्रतियोगिता में नैनीताल हल्द्वानी भवाली, भीमताल के 140 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
सीआरएसटी इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित हुई नृत्य प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में पारूसी साह, श्रेयसी राणा, शीप्रा गिरी एवं खिआना बिष्ट ने क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में विधि पाठक, दिवाकर, इशीता बिष्ट, रिधीमा बिष्ट ने पुरुस्कार जीते।
वहीं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में दूर्गाशा जैन, धीरज, किनिष्का, अलिशा क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा
ग्रुप डांस प्रतियोगिता में अमेरिकन किड्स, जी पी एस अधौडा, सेंट जान्स के बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा गया। वही अवर्णिका जोशी द्वारा गेस्ट परफोर्मेंस की प्रस्तुति दी गयी। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि कुर्मांचल बैंक के पूर्व अध्यक्ष आलोक साह व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रगति जैन व समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, अमिता शाह ने पुरस्कार बांटे। प्रतियोगिता के
निर्णायक मिथलेश पाण्डे एवं दिप्ति चौफाल रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक साह, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रगति जैन के अलावा गीता साह, विनोद पाण्डे, नरेश पाण्डे, तनीशा जोशी, मनोज पांडे, अमिता साह,अरूण साह, समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल , अमिता शाह, डॉ एस एस बिष्ट, दिनेश उपाध्याय आदि सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने योगदान दिया।
कार्यक्रम संयोजक के रूप मे बुराश संस्था की अध्यक्ष कंचन जोशी, प्रतिमा राठौर, अजय कुमार, रवि कुमार, सुनील, अवर्णिका, ज्योति दूर्गापाल,राजेंद्र प्रसाद, जय जोशी आदि रहे।