बाल्मीकि जयंती पर नैनीताल में निकाली भव्य शोभायात्रा, मंदिर में ध्वज पूजन के साथ हुआ रंगारंग कार्यक्रम
नैनीताल। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर बृहस्पतिवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। हरिनगर क्षेत्र स्थित मंदिर में ध्वज पूजन और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धार्मिक अनुष्ठान व कन्या पूजन के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। शोभायात्रा हरिनगर मंदिर से तल्लीताल बाजार, मॉल रोड होते हुए नगर भ्रमण के बाद मल्लीताल स्थित बाल्मीकि आश्रम में समापन हुआ। जहाँ भगवान बाल्मीकि कि पूजा अर्चना कि गई। शोभायात्रा में महादेव ग्रुप अखाड़ा रामनगर के टीम ने हैरतअंगेज करतब दिखाए व आकर्षक झांकियों के बीच कलाकारों ने सुन्दर प्रस्तुति दी। इस दौरान कलाकारों द्वारा हनुमान के रूप का अभिनय किया। नगर में कई स्थानों पर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान वाल्मीकि समाज समिति तल्लीताल के अध्यक्ष धीरज कटियार, सचिव संजय सिरोही, उपाध्यक्ष सतीश पवार, उप सचिव मोहित देनीवाल, कोषाध्यक्ष सुनील पवार,बाल्मीकि समाज के सरपंच गिरीश भैय्या,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, निवर्तमान सभासद गजाला कमाल, मोहन नेगी, भगवत रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,अरविन्द पडियार, आनंद बिष्ट, मोहित साह, मोहित आर्या, पीके शर्मा, बहादुर सिंह बिष्ट, उमेश मिश्रा, कुंदन सिंह बिष्ट, त्रिभुवन, सलमान जाफरी, मोहन सिंह नेगी, के एल आर्य, वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पवार, मनोज बेदी,कमल सिलेलान, जगदीश भैय्या, राहुल पुजारी,धमेंद्र कुमार, कमल कटियार, दिनेश कटियार, सोनू सहदेव, धर्मेंद्र प्रसाद, कमल सिलेलान, राजेंद्र कुमार,सुदेश पवार,समेत अन्य लोग शामिल रहें। इधर जिला प्रशासन सयुंक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एस डीएम प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा,एसआई सुनील कुमार,एस आई सतीश उपाध्याय, भावना बिष्ट, संदीप नेगी,अमित गहलोत, कांस्टेबल धीरज कुमार, राजकुमार, सुरेश बहादुर थापा, मल्लीताल कोतवाली प्रभारी हरपाल सिंह, एसआई डीएस मेहरा आदि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।