नैनीताल में एक हफ्ते से भूखी प्यासी सुरई के पेड़ पर बैठी है जंगली बिल्ली/बिल्ला, वन विभाग से लेकर कई जगह फोन खटखटाने के बाद भी कोई मदद को नहीं आया आगे,वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी पूरन मेहरा ने पेड़ से बिल्ली उतारने के लिए किया संघर्ष, फिर भी नहीं उतरी है अभी तक बिल्ली
नैनीताल । जू रोड में जिला पंचायत दफ्तर को जाने वाले चौराहे पर चर्च के बाउंड्री में लगा सुरई का पेड़ में एक जंगली बिल्ली/बिल्ला एक हफ्ते से पेड़ में बैठा हुआ है। वह नीचे नहीं उतर पा रहा है। वह कई दिन से भूखा प्यासा भी है। बुधवार को जब वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी पूरन मेहरा वहां से गुजर रहे थे तो किसी ने उन्हें बताया की एक बिल्ली या बिल्ला एक हफ्ते से इसी पेड़ पर बैठा हुआ है। जिस पर पूरन मेहरा ने जगह-जगह फोन खटखटए। पूरन मेहरा ने वन विभाग में भी फोन किया गया तो अधिकारियों के कोई संतुष्ट जवाब न मिलने के कारण टाल मटोली करने पर वह काफी उदास हो गए। उन्होंने किसी तरह से नगर पालिका की बिजली ठीक करने वाले वाहन को बुलाया गया। और बिजली विभाग से शटडाउन लेकर जंगली बिल्ली को पेड़ से उतारने के लिए काफी कोशिश करने के बाद बिल्ली और ऊपर पेड़ में चढ़ गई। पूरन मेहरा ने बताया की जंगली बिल्ली घायल के साथ वह डर भी रही है। बता दें कि कुत्तों के झुंडों से बचने के लिए बिल्ली पेड़ पर चढ़ गई होगी और वह अब एक हफ्ते से उसी पेड़ पर भूखी प्यासी बैठी है।