21 November 2024

ऑल सेंट कॉलेज कॉलेज में आयोजित सबरंग 2024 की ट्रॉफी सेंट जोसफ कॉलेज के नाम रही

0
IMG-20240307-230808

a4

a5

a6

a7

a8

नैनीताल । ऑल सेंट कॉलेज में वार्षिक फेस्ट ‘सबरंग’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नैनीताल व आसपास के 6 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया और युवा प्रतिभा का परिचय दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ऑल सेंट्स की प्रधानाचार्या किरन जरमाया व निर्णायक मण्डल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत मेज़बान विद्यालय की छात्राओं ने ईश्वर वंदना में नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सबरंग 2024 में मेजबान विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज के साथ नैनीताल के सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट स्कूल, सेंट जोसफ कॉलेज, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल व भवाली के वूडब्रिज स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताए हुई जिसमे सभी विद्यालयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
अंग्रेज़ी काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अंग्रेजी के प्रेरक गीतों के बोल पर आधारित काव्य पाठ कर मंच पर साहित्य और कला का समागम प्रस्तुत कर का जादू बिखेर दिया। इस प्रतियोगिता मे सेंट जोसफ कॉलेज के स्वर्णिम पाठक को प्रथम पुरस्कार दिया गया। क्विंट हर्डल्स प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एक्टमपोर, गीत, अभिनय और नृत्य प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में मेज़बान विद्यालय की लावण्या अग्रवाल और दिव्यांशी बिष्ट अव्वल रहे।
ई-टेक के तहत प्रतिभागियों ने न्यू आइडिया फॉर फ्यूचर पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाया। इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार से ऑल सेंट्स कॉलेज की जिजीविषा शर्मा और आर्या गोयल को नवाजा गया।
विद्यार्थियों ने कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए विद्यार्थियों ने रंगोली में लिप्पन आर्ट बनाकर कई मनमोहक चित्र उकेरे। यहां वुड ब्रिज स्कूल की भूमि वर्मा और कनिष्का गिरी ने प्रथम पुरस्कार झटका। नृत्य प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए व मंच को भक्ति के रंगो से सराबोर कर दिया। नृत्य मे भी प्रथम पुरस्कार वुड ब्रिज विद्यालय के नाम रहा। ‘बेस्ट ऑफ वेस्ट’ प्रतियोगिता मे बच्चों ने वेस्ट समझे जाने वाली चीज़ों से कई कलात्मक वस्तुए बनाई। इस प्रतियोगिता मे मेजबान विद्यालय की स्निग्धा पांडेय और तारु गोयल अव्वल रहे।
विद्यार्थियों ने अपनी कलीनरी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए सिप एंड स्नेक प्रतियोगिता में कई स्वादिष्ट व्यंजन भी तैयार किए। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल मंजीत सिंह और राहुल पवार के नाम रहा। विद्यार्थियों के बीच शतरंज के मुकाबले भी खेले गए जिसमें सेंट जोसफ कॉलेज के तक्षम साह ने बाजी मारी।
विद्यालयों ने बैंड प्रस्तुति भी दी। इसके तहत सभी प्रतिभागियों ने अंग्रेजी गीत गाये। सेंट जोसफ कॉलेज के बैंड का प्रदर्शन सर्वोत्तम आंका गया।
फेस्ट मे ऑल सेंट्स कॉलेज ने सर्वाधिक अंक बटोरे किंतु अच्छी मेजबानी की मिसाल कायम करते हुए, सबरंग 2024 की ट्रॉफी फर्स्ट रनर अप टीम, सेंट जोसफ कॉलेज को प्रदान की गई।
निर्णायक मंडल में ईश्वर दत्त तिवारी, डॉ रीतेश साह, रीता सनवाल, राखी साह, ऋतु शाह, सुनीता शाह, नीलू कुमार, करिश्मा सनवाल, अनुज साह व कौशल भट्ट ने अहम भूमिका निभाई।
अंत मे मेजबान विद्यालय की प्राधानाचार्या जरमाया कार्यक्रम के सफलता के लिए ईश्वर समेत सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विद्यार्थियों की उत्साह भरी भागीदारी के लिए उनकी प्रशंसा की और कहा कि थी यह मंच विद्यार्थियों की प्रतिभा को तलाशने और उन्हें निखारने की एक कोशिश है। यह मंच उन्हें अपनी क्षमता‌ओं को व्यक्त करने का एक अवसर देता है इसलिए वे हमेशा अपने सपनों के रंगों को देखे, सुने और महसूस करे क्योंकि इन्ही में वह ताकत है जिससे वे अपने जीवन की सर्वोच्चता को पा सकते है और एक स्वस्थ प्रतियोगिता से समाज को सकारात्मक दिशा दे सकते हैं।
कार्यक्रम का समापन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा वायलिन में विद्यालय के एंथम के बाद राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

a9

a10

a11

a12

a13

a14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!