5 February 2025

नैनीताल के अमेरिकन किड्स स्कूल की खेलकूद प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों के रॉबिन ग्रुप ने मारी बाजी,बच्चों को फिट रहने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

0

नैनीताल। अमेरिकन किड्स प्रिपेरटॉरी स्कूल ने नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच फिट रहने के लिए खेल कूद का आयोजन किया गया। इस दौरान तीन ग्रुप बनाए गए जिसमें रोबिन ग्रुप ने पहला स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी जीती।


रविवार को सीआरएसटी इंटर कॉलेज में आयोजित अमेरिकन किड्स स्कूल के वार्षिक खेलकूद में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें रॉबिन, फ्लेमिंगो व पेंगुइन तीन ग्रुप बनाए गए। तीनों ग्रुपों के बीच दौड़, जुंबा, जिम्नास्ट, पिरामिड, टीम निर्माण गतिविधियां, दौड़ रोल, मंडाला योगा व कविताएं आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस दौरान बच्चों के माता-पिताओं ने नन्हे मुन्ने बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए खूब ताली बजाई। इस दौरान बच्चों के माता-पिताओं के बीच भी खेल खेला गया जिसमें माताओं ने बाजी मार ली और बच्चों के पिताओं को हरा दिया। प्रतियोगिता में रॉबिन ग्रुप ने पहला स्थान, फ्लेमिंगो ग्रुप में दूसरा व पेंगुइन ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि कूर्मांचल बैंक के पूर्व अध्यक्ष आलोक साह, गीता साह, के अलावा विशिष्ट अतिथियों में मंजू बिष्ट, रेशमा टंडन, निशांत स्कूल की प्रधानाचार्या तारा बोरा, नवनीत जोशी, लक्ष्मी साह, कंचन जोशी, जय जोशी,मधुमिता आदि ने बच्चों को पुरस्कृत किया। स्कूल में शत प्रतिशत अटेंडेंस के लिए विराट चौधरी को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में जया, रिदम, उदिति रावत, तनु, नेहा, रोहित व खुशी ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में रानी सा ह, संतोष साह, भारती साह मौजूद रहे।अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या दीपा बिष्ट ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!